पुस्तक प्रदर्शनी एवं पोस्टर व स्लोगन प्रतयोगिता
पुस्तक प्रदर्शनी एवं पोस्टर व स्लोगन प्रतयोगिता
श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज में पुस्तक प्रदर्शनी एवं पोस्टर व स्लोगन प्रतयोगिता का आयोजन किया गया. पुस्तक प्रदशनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप गोत्मारे प्राचार्य डॉ. पंजाबराव देशमुख नाईट कॉलेज द्वारा किया गया. श्री नागपूर गुजराती मंडल के उपाध्यक्ष श्री अॅड़. नरेन्द्र भाई झा के कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. डी मेहता ने अतिथियों का परिचय दिया. डॉ. दिलीप गोत्मारे ने अपने महत्व पूर्ण विचारो को छात्राओ से चर्चा करते हुए ग्रंथालय के महत्व को समझाया की किस प्रकार से पुस्तकों को पढ़कर आप अपने जीवन को सरल व सफल बना सकते है एवं इनकी उपयोगिता प्राचीन काल से हमारे ज्ञान को बढाती आई है. क्रमबद्ध तरीके से पुस्तकों का ज्ञान अर्जित करना हमारे लिए बहुत उपयोगी है. अतिथियो ने “ई-लाइब्रेरी” की जानकारिया भी छात्रों से साझा की. प्राचार्य मेहता ने अनेक महान विभुतियो द्वारा ग्रंथालय के विषय में दिए गए विचारो को प्रस्तुत कर कॉलेज के ग्रंथालय में की जाने वाली आगामी गतिविधियों की जानकारी दी. इस अवसर पर श्री पक्वासा गर्ल्स ज्यू. कॉलेजे की प्राचार्य श्रीमती बलसारा मैडम एवं. श्री उमिया शंकर हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती खखर मैडम ने भी पुस्तकालय में उपस्थिति देकर छात्राओ का मार्गदर्शन किया. लाइब्ररी प्रमुख श्रीमती सुनीता वेलेकर व अन्य शिक्षक गणों ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया.
पोस्टर स्पर्धा में बी. कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा कु. रश्मी जैन प्रथम व बी. कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सती साहू द्वितीय रही. स्लोगन स्पर्धा में बी. कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा परवीन खान प्रथम व बी. कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा कु. तेजस्विनी भाटी द्वितीय रही. प्राचार्यने इन छात्राओ का अभिनंदन किया.