श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर कॉलेज में प्राचार्य का विदाई समारोह
श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज द्वारा प्राचार्य डॉ. पी बी. जैन के सेवा निवृत्त होने के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । डॉ. जैन शहर के प्रतिष्ठित महाविघालय के ग्रंथपाल के पद से निवृत्त हो कर, इस कॉलेज में प्राचार्य पद पर नियुक्त किये गये थे । अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. जैन ने कॉलेज के विकास में उल्लेखनिय योगदान दिया । इस समारोह में कॉलेज प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री चंद्रकांतभाई ठाकर थे, जिन्होंने शाल, श्रीफ़ल एवं स्मृति चिन्ह भेट स्वरूप देकर डॉ. जैन को सम्मानित किया एवं अपने अध्यक्षिय भाषण में श्री डॉ. पी. बी. जैन के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुये कहा की श्री जैन सिर्फ अपने पद से निवृत्त हो रहे है । किंतु उनका सहयोग भविष्य में भी कॉलेज को प्राप्त होता रहेंगा । इस अवसर पर संस्थाध्याश योगेशभाई पटेल थे । अपने वक्तव्य में डॉ. जैन के कर्मठता की स्मृति कि एवं नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. आर. डी. मेहता का नये प्राचार्य के रूप में स्वागत किया । उपाध्यक्ष अधिवक्ता नरेन्द्रभाई झा ने अपने वक्तव्य में डॉ. जैन द्वारा महाविघालय संचालन में हमेशा सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्हें शुभकामनाये दी। नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. आर. डी. मेहता जो व्ही. एम. व्ही. महाविघालय न्वृत हुये. उनका अभिनंदन किया एवं वीश्वास जताया कि डॉ. आर. डी. मेहता नेतुत्व में महाविघालय और पप्रगती करेंगा। श्री नागपूर गुजराती मंडल के उपाध्यक्ष महेन्द्रभाई पटेल, सचिव श्री संजयभाई ठाकर, सहसचिव श्री सुंदरभाई पटेल, एवं चंद्रेशभाई बदानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कर श्री डॉ. जैन को अपनी शुभकामनाये दी।
नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. आर. डी. मेहता ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा की श्री डॉ. जैन ने महाविघालय को जो आधार दिया है इसे बरकरार रखते हुए वे महाविघालय को विकास के पथ पर अग्रसेर रखेंगे । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. नयना देवानी तथा आभार प्रदर्शन डॉ. विजयेन्द्र शाहू द्वारा किया गया । महाविघालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विघार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।