Various Competitions – Rangoli, Cartooning & Drawing


Smt. Ushaben Chandrakant Thakar Women’s College has organised Drwaing Competition, Cartooning Competition and Rangoli Competition for students of college. In this competitions student from B.Com has been participated. The judges for the competition were Dr. Seema Pandey. Prof. of V.M.V. College and Gajanan Bhusari retired Drawing teacher of Itwari high school.

The theme for drawing was Environment and for cartooning was Banking. In drawing Competition Apurva Yadav of Ist year won 1st prize while Megha Limbachiya and Parveen Khatoon of IInd Year won 2nd & 3rd Prize respectively. In cartooning competition Alfiya Naaz of IInd Year won 1st prize while Gausiya Safina and Tayyaba Shehzaadi of IInd Year won 2nd & 3rd prize respectively. In Rangoli Competition Rashmi Jain of Final Year won 1st prize, Nijal Solanki of IInd year won 2nd prize and Ashwini Barapatre of Ist yea won 3rd prize.

Prof. Dimple Juneja compered the programme and Dr. Nayana Dewani and Dr. Vijeyendra Shahu co-ordinated for conducting programme. Hina Kausar of B.Com part II proposed vote of thanks staff of the College worked hard for the success of the programme.


श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज मे चित्रकला, व्यंगचित्र एवं रांगोली स्पर्धाओका आयोजन किया गया । स्पर्धा परिक्षक व्ही. एम. व्ही. महाविद्यालय की. गृह अर्थशास्त्र विभाग कि प्राध्यापिका डॉ. श्रीमती सीमा पांडे एवं इतवारी हायस्कूल के निवृत्त चीत्रकला शिक्षक श्री गजानन भुसारी थे ।

चित्रकला स्पर्धाका विषय “पर्यावरण” एवं व्यंग चित्र स्पर्धा का विषय “बैंकिंग” था ।  चित्रकला स्पर्धा में प्रथम वर्ष कि अपुर्वा यादव प्रथम रही. बी.कॉम व्दितीय वर्ष की मेघा लिंबाचिया एवं परवीन खातुन ने व्दितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । व्यंगचित्र स्पर्धा में बी. कॉम व्दितीय वर्ष की अल्फिया नाज़ प्रथम गौसिया सफीना व्दितीय एवं तय्यबा शहजादी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रांगोली स्पर्धा में बी. कॉम अंतिम वर्ष की रश्मि जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व्दितीय वर्ष की निजल सोलंकी व्दितीय एवं प्रथम वर्ष की अश्विनी बारापात्रे तृतीय स्थान पर रही ।

कार्यक्रम का संचालन प्रा. डिंपल जुनेजा ने किया । प्रा. डॉ. विजेंद्र साहू, प्रा. डॉ. नयना देवानी इन्होने कार्यक्रम संपन्नता के लिए विशेष प्रयत्न किये। कार्यक्रम में प्राध्यापिका श्रीमती नेहा सेलारका, प्रा. सुश्री चांदपुरकर, एवं प्रा. श्रीमती निमसतकर एवं छात्र उपस्थित थे।