उषाबेंन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज में हिन्दी दिवस कार्यक्रम संपन्न

श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में व्ही.एम.व्ही महाविघालय कि हिन्दी विभाग की विभाग प्रमुख डॉ. श्रीमती आभा सिंग थी । जिन्होंने कॉलेज की छात्राओ को हिन्दी विषय के महत्व को समझाया व विविध हिन्दी सबंधी जानकारिया देते हुए उन्होंने बताया की १४ सितंबर सन १९४९ को सविधान ने इस भाषा को मान्यता प्रदान करी उसके पश्चात हिन्दी को सर्वप्रमुख भाषा का दर्जा दिया गया वैसे तो प्रत्येक भाषा का अपना स्थान होता है परन्तु हिन्दी हमारी प्राचीनता को व्यक्त करती है । जिस प्रकार से हमारे तिरेंगे को सम्मान दिया जाता है, उसी प्रकार हिन्दी भाषा भी सम्मानीय है । भाषा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा मनुष्यों को जो भी विचार आते है वे उन्हें बोली के द्वारा व्यक्त कर सकता है । तथा ज्ञान अर्जन के द्वारा अपनी सशक्तता दिखा सकता है । विभिन्न लघु कथाओ के द्वारा विविध जानकारियो को बताया तथा अपनी हिन्दी के अधिकारों को भी समझाया, आज के युग में अग्रेंजी तथा अन्य भाषाओ को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है । उन्होंने कहा सभी भाषाओ को सीखो परन्तु हिन्दी का अधिकाधीक  प्रयोग करके अपने देश कि एकता बरकरार रखो ।

कार्यक्रम अतिथि का स्वागत किया गया तथा उसके पश्चात प्राचार्य डॉ. आर. डी. मेहता ने हिन्दी विषय सबंधी छात्राओ को मार्ग दर्शन दिया कार्यक्रम के अंत में हिन्दी शिक्षिका सोनल डी. मेहता ने आभार प्रदर्शन दिया कॉलेज के शिक्षक गण डॉ. विजयेन्द्र  साहू, डॉ. नयना देवानी, अतुल जानी आदि ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।